हे यहोवा, तेरी करुणा और
तेरा किया हुआ उद्धार,
तेरे वचन के अनुसार, मुझ को भी मिले;
तब मैं अपनी नामधराई करनेवालों को
कुछ उत्तर दे सकूँगा,
क्योंकि मेरा भरोसा, तेरे वचन पर है।
मुझे अपने सत्य वचन कहने से न रोक
क्योंकि मेरी आशा तेरे नियमों पर है।
तब मैं तेरी व्यवस्था पर लगातार,
सदा सर्वदा चलता रहूँगा;
और मैं चौड़े स्थान में चला फिरा करूँगा,
क्योंकि मैं ने तेरे उपदेशों की सुधि रखी है।
और मैं तेरी चितौनियों की चर्चा
राजाओं के सामने भी करूँगा,
और संकोच न करूँगा;
क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं के कारण सुखी हूँ,
और मैं उनसे प्रीति रखता हूँ।
मैं तेरी आज्ञाओं की ओर
जिनसे मैं प्रीति रखता हूँ, हाथ फैलाऊँगा,
और तेरी विधियों पर ध्यान करूँगा।
जो वचन तू ने अपने दास को दिया है,
उसे स्मरण कर,
क्योंकि तू ने मुझे आशा दी है।
मेरे दु:ख में मुझे शान्ति उसी से हुई है,
क्योंकि तेरे वचन के द्वारा मैं ने
जीवन पाया है।
अभिमानियों ने मुझे अत्यन्त ठट्ठे में
उड़ाया है,
तौभी मैं तेरी व्यवस्था से नहीं हटा।
हे यहोवा, मैं ने तेरे प्राचीन नियमों को
स्मरण करके
शान्ति पाई है।
जो दुष्ट तेरी व्यवस्था को छोड़े हुए हैं,
उनके कारण मैं सन्ताप से जलता हूँ।
जहाँ मैं परदेशी होकर रहता हूँ,
वहाँ तेरी विधियाँ,
मेरे गीत गाने का विषय बनी हैं।
हे यहोवा, मैं ने रात को तेरा नाम स्मरण किया,
और तेरी व्यवस्था पर चला हूँ।
यह मुझ से इस कारण हुआ,
कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था।
यहोवा मेरा भाग है;
मैं ने तेरे वचनों के अनुसार चलने का
निश्चय किया है।
मैं ने पूरे मन से तुझे मनाया है;
इसलिये अपने वचन के अनुसार
मुझ पर अनुग्रह कर।
मैं ने अपनी चालचलन को सोचा,
और तेरी चितौनियों का मार्ग लिया।
मैं ने तेरी आज्ञाओं को मानने में
विलम्ब नहीं, फुर्ती की है।
मैं दुष्टों की रस्सियों से बन्ध गया हूँ।
तौभी मैं तेरी व्यवस्था को नहीं भूला।
तेरे धर्ममय नियमों के कारण
मैं आधी रात को तेरा धन्यवाद करने को
उठूँगा।
जितने तेरा भय मानते और तेरे उपदेशों पर
चलते हैं,
उनका मैं संगी हूँ।
हे यहोवा, तेरी करुणा पृथ्वी में भरी
हुई है;
तू मुझे अपनी विधियाँ सिखा!
हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार
अपने दास के संग भलाई की है।
मुझे भली विवेक–शक्ति और ज्ञान दे,
क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का
विश्वास किया है।
उससे पहले कि मैं दु:खित हुआ,
मैं भटकता था;
परन्तु अब मैं तेरे वचन को मानता हूँ।
तू भला है, और भला करता भी है;
मुझे अपनी विधियाँ सिखा।
अभिमानियों ने तो मेरे विरुद्ध झूठ बात गढ़ी है,
परन्तु मैं तेरे उपदेशों को पूरे मन से
पकड़े रहूँगा।
उनका मन मोटा हो गया है,
परन्तु मैं तेरी व्यवस्था के कारण सुखी हूँ।
मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये
भला ही हुआ है,
जिससे मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ।
तेरी दी हुई व्यवस्था मेरे लिये
हज़ारों रुपयों और मुहरों से भी उत्तम है।