और उसके जाने के कारण परमेश्वर का कोप भड़क उठा, और यहोवा का दूत उसका विरोध करने के लिये मार्ग रोककर खड़ा हो गया। वह अपनी गदही पर सवार होकर जा रहा था, और उसके संग उसके दो सेवक भी थे। और उस गदही को यहोवा का दूत हाथ में नंगी तलवार लिये हुए मार्ग में खड़ा दिखाई पड़ा; तब गदही मार्ग छोड़कर खेत में चली गई; तब बिलाम ने गदही को मारा कि वह मार्ग पर फिर आ जाए। तब यहोवा का दूत दाख की बारियों के बीच की गली में, जिसके दोनों ओर बारी की दीवार थी, खड़ा हुआ। यहोवा के दूत को देखकर गदही दीवार से ऐसी सट गई कि बिलाम का पाँव दीवार से दब गया; तब उसने उसको फिर मारा। तब यहोवा का दूत आगे बढ़कर एक सकरे स्थान पर खड़ा हुआ, जहाँ न तो दाहिनी ओर हटने की जगह थी और न बाईं ओर। वहाँ यहोवा के दूत को देखकर गदही बिलाम को लिये–दिये बैठ गई; फिर तो बिलाम का कोप भड़क उठा, और उसने गदही को लाठी से मारा।
गिनती 22 पढ़िए
सुनें - गिनती 22
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: गिनती 22:22-27
4 दिन
बाइबल के नायक हमें महानता के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं? ख्रिस्ती क्रूस चार दिवसीय पठन योजना में हमारे साथ जुड़ें, जो हमें कालेब का दृढ़ संकल्प, बिलाम की सच्चाई, यहोशू की अधीनता, और आकान की गलती के बारे में प्रेरित करती हैं। यदि यह गवाहियाँ आपके जीवन को बदल देती हैं, तो आश्चर्यचकित न हों।
19 दिन
संख्याओं की पुस्तक में, हम जंगल में 40 वर्षों में इज़राइल के साथ चल रहे हैं, भटक रहे हैं और पूजा कर रहे हैं। जैसे ही आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, संख्याओं के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो