दूसरे दिन जो तैयारी के दिन के बाद का दिन था, प्रधान याजकों और फरीसियों ने पिलातुस के पास इकट्ठे होकर कहा, “हे महाराज, हमें स्मरण है कि उस भरमानेवाले ने जब वह जीवित था, कहा था, ‘मैं तीन दिन के बाद जी उठूँगा।’ अत: आज्ञा दे कि तीसरे दिन तक कब्र की रखवाली की जाए, ऐसा न हो कि उसके चेले आकर उसे चुरा ले जाएँ और लोगों से कहने लगें, ‘वह मरे हुओं में से जी उठा है।’ तब पिछला धोखा पहले से भी बुरा होगा।” पिलातुस ने उनसे कहा, “तुम्हारे पास पहरुए तो हैं। जाओ, अपनी समझ के अनुसार रखवाली करो।” अत: वे पहरुओं को साथ लेकर गए, और पत्थर पर मोहर लगाकर कब्र की रखवाली की।
मत्ती 27 पढ़िए
सुनें - मत्ती 27
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: मत्ती 27:62-66
7 दिन
हमारे "क्रिसमस दिल में है" डिजिटल अभियान के साथ इस क्रिसमस के अवसर में सच्ची भावना का अनुभव करें! यह विशेष कार्यक्रम आपको लूमो क्रिसमस फिल्म के प्रेरणादायक क्लिप के माध्यम से यीशु की कहानी को समझने, व्यक्तिगत चिंतन, सार्थक बातचीत और समुदाय से जुड़ने का अवसर देता है। यह कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो सभी पृष्ठभूमियों के लोगों को एक साथ लाकर इस खुशी के अनुभव को बाँटने का अवसर देता है।
14 दिन
16 दिन
यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो