अपने पुरखाओं के दिनों से तुम लोग मेरी विधियों से हटते आए हो, और उनका पालन नहीं करते। तुम मेरी ओर फिरो, तब मैं भी तुम्हारी ओर फिरूँगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है; परन्तु तुम पूछते हो, ‘हम किस बात में फिरें?’ क्या मनुष्य परमेश्वर को धोखा दे सकता है? पर देखो, तुम मुझ को धोखा देते हो, और तौभी पूछते हो, ‘हम ने किस बात में तुझे लूटा है?’ दशमांश और उठाने की भेंटों में।
मलाकी 3 पढ़िए
सुनें - मलाकी 3
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: मलाकी 3:7-8
15 दिन
मलाकी ने अलग-थलग पड़े इसराइल को याद दिलाया कि लंबी चुप्पी सहने से पहले उसके पास ईश्वर का एक संदेश है - जो यीशु मसीह के मंच पर प्रवेश करने पर समाप्त हो जाएगा। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं तो मलाकी के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो