परन्तु सप्ताह के पहले दिन बड़े भोर को वे उन सुगन्धित वस्तुओं को जो उन्होंने तैयार की थीं, ले कर कब्र पर आईं। उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढका हुआ पाया, पर भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया। जब वे इस बात से भौचक्की हो रही थीं तो देखो, दो पुरुष झलकते वस्त्र पहिने हुए उनके पास आ खड़े हुए। जब वे डर गईं और धरती की ओर मुँह झुकाए रहीं तो उन्होंने उनसे कहा, “तुम जीवते को मरे हुओं में क्यों ढूँढ़ती हो? वह यहाँ नहीं,परन्तु जी उठा है। स्मरण करो कि उसने गलील में रहते हुए तुम से कहा था,* ‘अवश्य है कि मनुष्य का पुत्र पापियों के हाथ में पकड़वाया जाए, और क्रूस पर चढ़ाया जाए, और तीसरे दिन जी उठे’।” तब उसकी बातें उनको स्मरण आईं, और कब्र से लौटकर उन्होंने उन ग्यारहों को, और अन्य सब को, ये सब बातें कह सुनाईं। जिन्होंने प्रेरितों से ये बातें कहीं वे मरियम मगदलीनी और योअन्ना और याकूब की माता मरियम और उनके साथ की अन्य स्त्रियाँ भी थीं। परन्तु उनकी बातें उन्हें कहानी सी जान पड़ीं, और उन्होंने उनकी प्रतीति न की। तब पतरस उठकर कब्र पर दौड़ा गया, और झुककर केवल कपड़े पड़े देखे, और जो हुआ था उससे अचम्भा करता हुआ अपने घर चला गया।
लूका 24 पढ़िए
सुनें - लूका 24
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: लूका 24:1-12
5 दिन
यह 5-दिवसीय ईस्टर बाइबिल पढ़ने की योजना आपको यीशु मसीह, राजाओं के राजा और प्रभुओं के प्रभु, का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित करती है। मानव राजाओं को मुकुट और बड़े उत्सव मिलते हैं, लेकिन कोई भी यीशु से बढ़कर नहीं है। उनका अनंत शासन हमें शांति, आशा और उद्धार देता है। 2000 साल से अधिक समय पहले, उन्होंने कांटों का मुकुट पहना और फिर सामर्थ्य के साथ जी उठे, सब कुछ बदल दिया। इस ईस्टर में, उन्होंने मृत्यु पर विजय पाया हैं उस बात में आनंद मनाए और अनंत राजा के रूप में उनकी स्तुति करें!
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो