जब यीशु ने अपनी आँखें उठाकर एक बड़ी भीड़ को अपने पास आते देखा, तो फिलिप्पुस से कहा, “हम इनके भोजन के लिये कहाँ से रोटी मोल लाएँ?” उसने यह बात उसे परखने के लिये कही, क्योंकि वह आप जानता था कि वह क्या करेगा। फिलिप्पुस ने उसको उत्तर दिया, “दो सौ दीनार की रोटी भी उनके लिये पूरी न होंगी कि उनमें से हर एक को थोड़ी थोड़ी मिल जाए।” उसके चेलों में से शमौन पतरस के भाई अन्द्रियास ने उससे कहा, “यहाँ एक लड़का है जिसके पास जौ की पाँच रोटी और दो मछलियाँ हैं; परन्तु इतने लोगों के लिये वे क्या हैं?” यीशु ने कहा, “लोगों को बैठा दो।” उस जगह बहुत घास थी : तब लोग जिनमें पुरुषों की संख्या लगभग पाँच हज़ार की थी, बैठ गए। तब यीशु ने रोटियाँ लीं, और धन्यवाद करके बैठनेवालों को बाँट दीं; और वैसे ही मछलियों में से जितनी वे चाहते थे बाँट दिया। जब वे खाकर तृप्त हो गए तो उसने अपने चेलों से कहा, “बचे हुए टुकड़े बटोर लो कि कुछ फेंका न जाए।” अत: उन्होंने बटोरा, और जौ की पाँच रोटियों के टुकड़ों से जो खानेवालों से बच रहे थे, बारह टोकरियाँ भरीं। तब जो आश्चर्यकर्म उसने कर दिखाया उसे वे लोग देखकर कहने लगे, “वह भविष्यद्वक्ता जो जगत में आनेवाला था निश्चय यही है।”
यूहन्ना 6 पढ़िए
सुनें - यूहन्ना 6
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यूहन्ना 6:5-14
5 दिन
अद्भुत कहानियाँ एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र में परमेश्वर के छुटकारे या उद्धार की कहानी साझा की जाती है। एक छोटा एनिमेटेड वीडियो, जिसमें परमेश्वर के महान सामर्थ्य का प्रदर्शन होता है, यह पाँच भागों की श्रंखला, हर दिन पुरानी नियम की एक कहानी को प्रस्तुत करती है।
7 दिन
यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।
8 दिन
दुनिया भूखी है। बहुत से लोग शारीरिक भूख से पीड़ित हैं और उससे कहीं अधिक आध्यात्मिक भूख से पीड़ित हैं। वे पूर्ति की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह, एक योजना से दूसरी योजना, एक गतिविधि से दूसरी गतिविधि की तलाश में भाग-दौड़ कर रहे हैं।
9 दिन
यीशु के आश्चर्यकर्मों की छानबीन करें। प्रत्येक उसके ईश्वर पुत्र होने की पहचान प्रगट करता है। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन की योजनानुसार एक मुख्य आश्चर्यकर्म दर्शाता है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो