इसलिये वह सूखार नामक सामरिया के एक नगर तक आया, जो उस भूमि के पास है जिसे याकूब ने अपने पुत्र यूसुफ को दिया था; और याकूब का कूआँ भी वहीं था। अत: यीशु मार्ग का थका हुआ उस कूएँ पर योंही बैठ गया। यह बात छठे घण्टे के लगभग हुई। इतने में एक सामरी स्त्री जल भरने आई। यीशु ने उससे कहा, “मुझे पानी पिला।” क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। उस सामरी स्त्री ने उससे कहा, “तू यहूदी होकर मुझ सामरी स्त्री से पानी क्यों माँगता है?” (क्योंकि यहूदी सामरियों के साथ किसी प्रकार का व्यवहार नहीं रखते।) यीशु ने उत्तर दिया, “यदि तू परमेश्वर के वरदान को जानती, और यह भी जानती कि वह कौन है जो तुझसे कहता है, ‘मुझे पानी पिला,’ तो तू उससे माँगती, और वह तुझे जीवन का जल देता।” स्त्री ने उससे कहा, “हे प्रभु, तेरे पास जल भरने को तो कुछ है भी नहीं, और कूआँ गहरा है; तो फिर वह जीवन का जल तेरे पास कहाँ से आया? क्या तू हमारे पिता याकूब से बड़ा है, जिसने हमें यह कूआँ दिया; और आप ही अपनी सन्तान, और अपने पशुओं समेत इसमें से पीया?” यीशु ने उसको उत्तर दिया, “जो कोई यह जल पीएगा वह फिर प्यासा होगा, परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।”
यूहन्ना 4 पढ़िए
सुनें - यूहन्ना 4
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यूहन्ना 4:5-14
पांच दिन
यह महसूस करना आसान है कि आपके आस-पास के लोगों पर आपके विश्वास का बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं हो रहा है। आप अपनी आशा को प्रभावी रूप से कैसे बांट सकते हैं? मिशन पर जीवन जीने का क्या मतलब है? आओ साथ मिलकर जाने।
7 दिन
इस ईस्टर पर, हम उन सभी बातों पर नज़र डाल रहे हैं जो यीशु ने क्रूस पर अपने अंतिम शब्दों से पहले कहीं। वे हमें इस बारे में क्या बताते हैं कि वह कौन है और उसने हमारे लिए क्या किया?
हमारे "क्रिसमस दिल में है" डिजिटल अभियान के साथ इस क्रिसमस के अवसर में सच्ची भावना का अनुभव करें! यह विशेष कार्यक्रम आपको लूमो क्रिसमस फिल्म के प्रेरणादायक क्लिप के माध्यम से यीशु की कहानी को समझने, व्यक्तिगत चिंतन, सार्थक बातचीत और समुदाय से जुड़ने का अवसर देता है। यह कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो सभी पृष्ठभूमियों के लोगों को एक साथ लाकर इस खुशी के अनुभव को बाँटने का अवसर देता है।
8 दिन
खुले दरवाजे और खुले दिल के साथ, हम दूसरों का ऐसी जगह पर स्वागत कर सकते हैं जहां उन्हें देखा जा सकता है, जहां उन्हें प्यार और महत्व दिया जाता है। इस आठ दिवसीय श्रृंखला में, बाइबल में पाए जाने वाले आतिथ्य के उदाहरणों को देखें और विचार करें कि आप अपने जीवन में आतिथ्य का अभ्यास कैसे अच्छी तरह से कर सकते हैं।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो