यीशु ने उससे कहा, “हे नारी, मेरी बात का विश्वास कर कि वह समय आता है कि तुम न तो इस पहाड़ पर पिता की आराधना करोगे, न यरूशलेम में। तुम जिसे नहीं जानते, उसकी आराधना करते हो; और हम जिसे जानते हैं उसकी आराधना करते हैं; क्योंकि उद्धार यहूदियों में से है। परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है, जिसमें सच्चे भक्त पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूँढ़ता है। परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें।” स्त्री ने उससे कहा, “मैं जानती हूँ कि मसीह जो ख्रिस्त कहलाता है, आनेवाला है; जब वह आएगा, तो हमें सब बातें बता देगा।” यीशु ने उस से कहा, “मैं जो तुझ से बोल रहा हूँ, वही हूँ।” इतने में उसके चेले आ गए, और अचम्भा करने लगे कि वह स्त्री से बातें कर रहा है; तौभी किसी ने न पूछा, “तू क्या चाहता है?” या “किस लिये उससे बातें करता है?” तब स्त्री अपना घड़ा छोड़कर नगर में चली गई, और लोगों से कहने लगी, “आओ, एक मनुष्य को देखो, जिसने सब कुछ जो मैं ने किया मुझे बता दिया। कहीं यही तो मसीह नहीं है?” अत: वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे।
यूहन्ना 4 पढ़िए
सुनें - यूहन्ना 4
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यूहन्ना 4:21-30
पांच दिन
जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
यह महसूस करना आसान है कि आपके आस-पास के लोगों पर आपके विश्वास का बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं हो रहा है। आप अपनी आशा को प्रभावी रूप से कैसे बांट सकते हैं? मिशन पर जीवन जीने का क्या मतलब है? आओ साथ मिलकर जाने।
7 दिन
हमारे "क्रिसमस दिल में है" डिजिटल अभियान के साथ इस क्रिसमस के अवसर में सच्ची भावना का अनुभव करें! यह विशेष कार्यक्रम आपको लूमो क्रिसमस फिल्म के प्रेरणादायक क्लिप के माध्यम से यीशु की कहानी को समझने, व्यक्तिगत चिंतन, सार्थक बातचीत और समुदाय से जुड़ने का अवसर देता है। यह कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो सभी पृष्ठभूमियों के लोगों को एक साथ लाकर इस खुशी के अनुभव को बाँटने का अवसर देता है।
8 दिन
खुले दरवाजे और खुले दिल के साथ, हम दूसरों का ऐसी जगह पर स्वागत कर सकते हैं जहां उन्हें देखा जा सकता है, जहां उन्हें प्यार और महत्व दिया जाता है। इस आठ दिवसीय श्रृंखला में, बाइबल में पाए जाने वाले आतिथ्य के उदाहरणों को देखें और विचार करें कि आप अपने जीवन में आतिथ्य का अभ्यास कैसे अच्छी तरह से कर सकते हैं।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो