नीकुदेमुस ने उस से कहा, “मनुष्य जब बूढ़ा हो गया, तो कैसे जन्म ले सकता है? क्या वह अपनी माता के गर्भ में दूसरी बार प्रवेश करके जन्म ले सकता है?” यीशु ने उत्तर दिया, “मैं तुझ से सच सच कहता हूँ, जब तक कोई मनुष्य जल और आत्मा से न जन्मे तो वह परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता। क्योंकि जो शरीर से जन्मा है, वह शरीर है; और जो आत्मा से जन्मा है, वह आत्मा है। अचम्भा न कर कि मैं ने तुझ से कहा, ‘तुझे नये सिरे से जन्म लेना अवश्य है।’ हवा जिधर चाहती है उधर चलती है और तू उसका शब्द सुनता है, परन्तु नहीं जानता कि वह कहाँ से आती और किधर को जाती है? जो कोई आत्मा से जन्मा है वह ऐसा ही है।”
यूहन्ना 3 पढ़िए
सुनें - यूहन्ना 3
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यूहन्ना 3:4-8
पांच दिन
प्रतिदिन जब आप उसको पढेंगे ,मनन करेंगे और अपने जीवन में परमेश्वर के वचन को प्रयोग करेंगे तो शत्रु की कृत्रिम रोशनी को निष्क्रिय करने के लिए अच्छी तरह तैयार होंगे | परमेश्वर के ज्योतिर्मय रास्ते में बने रहेंगे और अपने घर में और समुदाय में ख्रीस्त के लिए चमकते हुए प्रकाश बने रहेंगे |
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो