उठ, प्रकाशमान हो; क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है, और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है। देख, पृथ्वी पर तो अन्धियारा और राज्य राज्य के लोगों पर घोर अन्धकार छाया हुआ है; परन्तु तेरे ऊपर यहोवा उदय होगा, और उसका तेज तुझ पर प्रगट होगा। जाति जाति तेरे पास प्रकाश के लिये और राजा तेरे आरोहण के प्रताप की ओर आएँगे।
यशायाह 60 पढ़िए
सुनें - यशायाह 60
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यशायाह 60:1-3
पांच दिन
क्रिसमस का सही अर्थ हमारे अपने अंदर के अंधकार को एहसास करने से शुरू होता है। यह उस अंधेरे को रोशन करने वाले यीशु मसीह के प्रकाश का जश्न मनाता है। और यह प्रोत्साहन बन जाता है — मसीह की आशा — कि हम एक दिन उसकी उपस्थिति के प्रकाश में पहुँचाए जाएंगे। छुट्टियों के इस समय में, आइए सबसे चमकदार रोशनी पर ध्यान दें। हमारी दैनिक रोटी से इन 10 मनन के साथ इस क्रिसमस पर यीशु के आपके जीवन को रोशन करने के तरीकों को उजागर करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो