पर उसका धनुष दृढ़ रहा, और उसकी बाँह और हाथ याक़ूब के उसी शक्तिमान परमेश्वर के हाथों के द्वारा फुर्तीले हुए, जिसके पास से वह चरवाहा आएगा, जो इस्राएल की चट्टान भी ठहरेगा। यह तेरे पिता के उस ईश्वर का काम है, जो तेरी सहायता करेगा, उस सर्वशक्तिमान् का जो तुझे ऊपर से आकाश में की आशीषें, और नीचे से गहिरे जल में की आशीषें, और स्तनों और गर्भ की आशीषें देगा।
उत्पत्ति 49 पढ़िए
सुनें - उत्पत्ति 49
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: उत्पत्ति 49:24-25
6 दिन
मरुभूमि, जिसमें यीशु का प्रत्येक अनुयायी अनिवार्य रूप से स्वयं को पाएगा, पूर्ण रूप से बुरा नहीं है। यह परमेश्वर के साथ अत्यधिक निकटता और हमारे जीवन में उसके उद्देश्यों की अधिक स्पष्टता का स्थान हो सकता है। यह योजना आपकी आँखें खोलने की आशा करती है ताकि आप मरुभूमि में अपने जीवन के आश्चर्यकर्मों को देख सकें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो