फिर यहोवा के दूत ने दूसरी बार स्वर्ग से अब्राहम को पुकार के कहा, “यहोवा की यह वाणी है, कि मैं अपनी ही यह शपथ खाता हूँ कि तू ने जो यह काम किया है कि अपने पुत्र, वरन् अपने एकलौते पुत्र को भी नहीं रख छोड़ा; इस कारण मैं निश्चय तुझे आशीष दूँगा; और निश्चय तेरे वंश को आकाश के तारागण, और समुद्र के तीर की बालू के किनकों के समान अनगिनित करूँगा, और तेरा वंश अपने शत्रुओं के नगरों का अधिकारी होगा; और पृथ्वी की सारी जातियाँ अपने को तेरे वंश के कारण धन्य मानेंगी: क्योंकि तू ने मेरी बात मानी है।”
उत्पत्ति 22 पढ़िए
सुनें - उत्पत्ति 22
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: उत्पत्ति 22:15-18
4 दिन
बाइबल के नायक हमें महानता के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं? ख्रिस्ती क्रूस चार दिवसीय पठन योजना में हमारे साथ जुड़ें, जो हमें इसहाक की आत्मिक यात्रा, याकूब की अद्भुत आशीष, यूसुफ का परमेश्वर पर अटूट विश्वास, और मूसा का पाप पर विजय के बारे में प्रेरित करती हैं। यदि यह गवाहियाँ आपके जीवन को बदल देती हैं, तो आश्चर्यचकित न हों।
5 दिन
अद्भुत कहानियाँ एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र में परमेश्वर के छुटकारे या उद्धार की कहानी साझा की जाती है। एक छोटा एनिमेटेड वीडियो, जिसमें परमेश्वर के महान सामर्थ्य का प्रदर्शन होता है, यह पाँच भागों की श्रंखला, हर दिन पुरानी नियम की एक कहानी को प्रस्तुत करती है।
14 दिन
पुराने नियम में, परमेश्वर ने लोगों (संपर्क) को चुना, उनके साथ अनेकों तरीकों से बातचीत की।यह, नए नियम के प्रकाश में, वचन के गहरे दृष्टिकोण को प्रदान करता है। परमेश्वर के संपर्को के चार भाग हैं, जिसमे पहला भाग पुराने नियम के कुलपतियों का काल है – जिसमे प्रमुख लोगों के आधार अर्थात विश्वास की चर्चा की गयी है।
21 दिन
परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो