जब वह भीतरी भवन को माप चुका, तब मुझे पूर्व दिशा के फाटक के मार्ग से बाहर ले जाकर बाहर का स्थान चारों ओर मापने लगा। उसने पूर्वी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया। तब उसने उत्तरी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया। तब उसने दक्षिणी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया; और पश्चिमी ओर को मुड़कर उसने मापने के बाँस से मापकर उसे पाँच सौ बाँस का पाया। उसने उस स्थान की चारों सीमाएँ मापीं, और उसके चारों ओर एक दीवार थी, वह पाँच सौ बाँस लम्बी और पाँच सौ बाँस चौड़ी थी, और इसलिये बनी थी कि पवित्र और सर्वसाधारण को अलग अलग करे।
यहेजकेल 42 पढ़िए
सुनें - यहेजकेल 42
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: यहेजकेल 42:15-20
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो