क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उसमें सारी परिपूर्णता वास करे, और उस के क्रूस पर बहे हुए लहू के द्वारा मेलमिलाप करके, सब वस्तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले, चाहे वे पृथ्वी पर की हों चाहे स्वर्ग में की। तुम जो पहले निकाले हुए थे और बुरे कामों के कारण मन से बैरी थे; उसने अब उसकी शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा तुम्हारा भी मेल कर लिया ताकि तुम्हें अपने सम्मुख पवित्र और निष्कलंक, और निर्दोष बनाकर उपस्थित करे। यदि तुम विश्वास की नींव पर दृढ़ बने रहो और उस सुसमाचार की आशा को जिसे तुम ने सुना है न छोड़ो, जिसका प्रचार आकाश के नीचे की सारी सृष्टि में किया गया, और जिसका मैं, पौलुस, सेवक बना। अब मैं उन दु:खों के कारण आनन्द करता हूँ, जो तुम्हारे लिये उठाता हूँ और मसीह के क्लेशों की घटी उसकी देह के लिये, अर्थात् कलीसिया के लिये, अपने शरीर में पूरी करता हूँ
कुलुस्सियों 1 पढ़िए
सुनें - कुलुस्सियों 1
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: कुलुस्सियों 1:19-24
7 दिन
हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप्त कर सकें। अर्थात ऐसी चंगाई जो एक निपुण चिकित्सक ही प्रदान कर सकता है।
क्रिसमस पीछे मुड़कर देखने और हमारे बचाव के लिए मसीह को भेजकर परमेश्वर ने हमारे लिए जो कुछ भी किया उस पर विचार करने का सही समय है। जब आप इस सन्देश को पढ़ते हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने बचाए जाने को याद करेंगे और नए वर्ष में इस विश्वास के साथ चलेंगे कि वह आपको हर उस चीज से फिर से बचाएँगे जिस मार्ग पर
11 दिन
"यीशु को पहले रखें" कुलुस्सियों को लिखे पत्र का फोकस है, जो मसीह के साथ पूर्ण पहचान में चलने में सहायता प्रदान करता है। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं तो कुलुस्सियों के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
12 दिन
यदि आप सोच रहे हैं कि सच में प्रत्येक दिन यीशु का अनुसरण कैसे करें तो यह बाइबल योजना आपके लिए एकदम सही है। यीशु को हाँ कहना इस पाठ्यक्रम का पहला कदम है। हालाँकि, इसके बाद बार-बार हाँ कहने और मसीह के साथ कदम से कदम मिलाने की एक आजीवन यात्रा की शुरूआत होती है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो