परमेश्वर और मसीह यीशु को गवाह करके, जो जीवतों और मरे हुओं का न्याय करेगा, और उसके प्रगट होने और राज्य की सुधि दिलाकर मैं तुझे आदेश देता हूँ कि तू वचन का प्रचार कर, समय और असमय तैयार रह, सब प्रकार की सहनशीलता और शिक्षा के साथ उलाहना दे और डाँट और समझा।
2 तीमुथियुस 4 पढ़िए
सुनें - 2 तीमुथियुस 4
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 तीमुथियुस 4:1-2
8 दिन
तीमुथियुस को लिखा दूसरा पत्र परमेश्वर के लोगों को परमेश्वर के वचन के लिए खड़े होने, उसकी रक्षा करने, उसका प्रचार करने और यदि आवश्यक हो, तो इसके लिए कष्ट उठाने के लिए कहता है। 2 तीमुथियुस के माध्यम से दैनिक यात्रा करें क्योंकि आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं।
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो