तब दाऊद ने नातान से कहा, “मैं ने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है।” नातान ने दाऊद से कहा, “यहोवा ने तेरे पाप को दूर किया है; तू न मरेगा। तौभी तू ने जो इस काम के द्वारा यहोवा के शत्रुओं को तिरस्कार करने का बड़ा अवसर दिया है, इस कारण तेरा जो बेटा उत्पन्न हुआ है वह अवश्य ही मरेगा।” तब नातान अपने घर चला गया। जो बच्चा ऊरिय्याह की पत्नी से दाऊद के द्वारा उत्पन्न हुआ था, वह यहोवा का मारा बहुत रोगी हो गया। अत: दाऊद उस लड़के के लिये परमेश्वर से विनती करने लगा; और उपवास किया, और भीतर जाकर रात भर भूमि पर पड़ा रहा। तब उसके घराने के पुरनिये उठकर उसे भूमि पर से उठाने के लिये उसके पास गए; परन्तु उसने न चाहा, और उनके संग रोटी न खाई। सातवें दिन बच्चा मर गया। दाऊद के कर्मचारी उसको बच्चे के मरने का समाचार देने से डरे; उन्होंने कहा, “जब तक बच्चा जीवित रहा, तब तक उसने हमारे समझाने पर मन न लगाया; यदि हम उसको बच्चे के मर जाने का हाल सुनाएँ, तो वह बहुत ही अधिक दु:खी होगा।” अपने कर्मचारियों को आपस में फुसफुसाते देखकर दाऊद ने जान लिया कि बच्चा मर गया; तो दाऊद ने अपने कर्मचारियों से पूछा, “क्या बच्चा मर गया?” उन्होंने कहा, “हाँ, मर गया है।”
2 शमूएल 12 पढ़िए
सुनें - 2 शमूएल 12
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 शमूएल 12:13-19
5 दिन
यह 5-दिवसीय बाइबिल पढ़ने की योजना, यारेली तिलन द्वारा, एक सुंदर निमंत्रण है अपने आप को यह एहसास दिलाने के लिए कि आप परमेश्वर की नजरों में कितने अधिक प्रिय और बहुमूल्य हो। जैसे-जैसे आप शास्त्रों में समय बिताते हैं, मनन करते हैं, और जो पढ़ते हैं उसे लागू करते हैं, आपका हृदय तरोताजा हो, मसीह में आपकी पहचान मजबूत हो, और आपका आत्मविश्वास फिर से जागृत हो। हर दिन इस आश्वासन के साथ कदम रखें कि आप आत्मविश्वास से भरे हुए आप हैं!
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो