सात वर्ष के बीतने पर वह पलिश्तियों के देश से लौट आई, और अपने घर और भूमि के लिये दोहाई देने को राजा के पास गई। राजा उस समय परमेश्वर के भक्त के सेवक गेहजी से बातें कर रहा था, और उसने कहा, “जो बड़े बड़े काम एलीशा ने किये हैं उनका मुझ से वर्णन कर।” जब वह राजा से यह वर्णन कर ही रहा था कि एलीशा ने एक मुर्दे को जिलाया, तब जिस स्त्री के बेटे को उसने जिलाया था वही आकर अपने घर और भूमि के लिये दोहाई देने लगी। तब गेहजी ने कहा, “हे मेरे प्रभु! हे राजा! यह वही स्त्री है और यही उसका बेटा है जिसे एलीशा ने जिलाया था।” जब राजा ने स्त्री से पूछा, तब उसने उससे सब कह दिया। तब राजा ने एक हाकिम को यह कहकर उसके साथ कर दिया कि जो कुछ इसका था वरन् जब से इसने देश को छोड़ दिया तब से इसके खेत की जितनी आमदनी अब तक हुई हो सब इसे फेर दे।
2 राजाओं 8 पढ़िए
सुनें - 2 राजाओं 8
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 राजाओं 8:3-6
4 दिन
बाइबल के नायक हमें महानता के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं? इस चार दिवसीय पठन योजना में हमारे साथ शामिल हो, क्योंकि क्रिस्टी क्रॉस हमें एलिय्याह की पहल, शूनेमवासी स्त्री की आशीष, नामान की आज्ञाकारिता, और हिजकिय्याह और नहेम्याह के कार्यों से प्रेरित करती हैं। यदि ये गवाहियाँ आपके जीवन को परिवर्तित करे तो आश्चर्यचकित न हों।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो