वह पहाड़ पर परमेश्वर के भक्त के पास पहुँची, और उसके पाँव पकड़ने लगी, तब गेहजी उसके पास गया कि उसे धक्का देकर हटाए, परन्तु परमेश्वर के भक्त ने कहा, “उसे छोड़ दे, उसका मन व्याकुल है; परन्तु यहोवा ने मुझ को नहीं बताया, छिपा ही रखा है।” तब वह कहने लगी, “क्या मैं ने अपने प्रभु से पुत्र का वर माँगा था? क्या मैं ने न कहा था मुझे धोखा न दे?” तब एलीशा ने गेहजी से कहा, “अपनी कमर बाँध, और मेरी छड़ी हाथ में लेकर चला जा, मार्ग में यदि कोई तुझे मिले तो उसका कुशल न पूछना, और कोई तेरा कुशल पूछे, तो उसको उत्तर न देना; और मेरी यह छड़ी उस लड़के के मुँह पर रख देना।”
2 राजाओं 4 पढ़िए
सुनें - 2 राजाओं 4
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 राजाओं 4:27-29
4 दिन
बाइबल के नायक हमें महानता के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं? इस चार दिवसीय पठन योजना में हमारे साथ शामिल हो, क्योंकि क्रिस्टी क्रॉस हमें एलिय्याह की पहल, शूनेमवासी स्त्री की आशीष, नामान की आज्ञाकारिता, और हिजकिय्याह और नहेम्याह के कार्यों से प्रेरित करती हैं। यदि ये गवाहियाँ आपके जीवन को परिवर्तित करे तो आश्चर्यचकित न हों।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो