जिनकी रक्षा परमेश्वर की सामर्थ्य से विश्वास के द्वारा उस उद्धार के लिये, जो आनेवाले समय में प्रगट होनेवाली है, की जाती है।
1 पतरस 1 पढ़िए
सुनें - 1 पतरस 1
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 1 पतरस 1:5
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।
क्रिसमस पीछे मुड़कर देखने और हमारे बचाव के लिए मसीह को भेजकर परमेश्वर ने हमारे लिए जो कुछ भी किया उस पर विचार करने का सही समय है। जब आप इस सन्देश को पढ़ते हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने बचाए जाने को याद करेंगे और नए वर्ष में इस विश्वास के साथ चलेंगे कि वह आपको हर उस चीज से फिर से बचाएँगे जिस मार्ग पर
7 أيام
उन्होंने प्रारम्भिक कलीसिया को हिला दिया था। यीशु के सबसे नज़दीकी चेलों यूहन्ना,पतरस, उसके भाई याकूब और यूहन्ना के द्वारा लिखी पत्रियां, लोगों के विचारों को लगातार प्रभावित करती हैं। वे अंधकार की शक्तियों और अंधकारमय युगों के आक्रमणों का सामना करने तथा उस से सुरक्षा पाने के लिए हमें तैयार करते हैं।
15 दिन
यदि आप यीशु के लिए कष्ट उठा रहे हैं, तो पीटर का यह पहला पत्र आपको प्रोत्साहित करता है कि आप यीशु के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने सबसे पहले हमारे लिए कष्ट उठाया। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो 1 पीटर के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो