रोमियों 16:3-16

रोमियों 16:3-16 HINCLBSI

येशु मसीह में अपने दोनों सहयोगी प्रिस्‍का और अिक्‍वला को नमस्‍कार, जिन्‍होंने मेरे प्राण बचाने के लिए अपना सिर दाँव पर रख दिया। मैं ही नहीं, बल्‍कि गैर-यहूदियों की सब कलीसियाएँ उनका आभार मानती हैं। उनके घर में एकत्र होने वाली कलीसिया को नमस्‍कार। मसीह के निमित्त आसिया के “प्रथम फल”, मेरे प्रिय इपैनितुस को नमस्‍कार और मरियम को भी, जिसने आप लोगों के लिए इतना कठिन परिश्रम किया। मेरे सम्‍बन्‍धियों और बन्‍दीगृह में मेरे साथियों अन्‍द्रोनिकुस और बहिन युनियास को नमस्‍कार। ये प्रेरितों में प्रतिष्‍ठित हैं और मुझ से पहले मसीह के शिष्‍य बने थे। प्रभु में मेरे प्रिय अमप्‍लियातुस को नमस्‍कार। मसीह में हमारे सहयोगी उरबानुस और मेरे प्रिय स्‍ताखुस को नमस्‍कार। मसीह के सुयोग्‍य सेवक अपिल्‍लैस को और अरिस्‍तोबुलुस के परिवार को नमस्‍कार। मेरे सम्‍बन्‍धी हेरोदियोन को और नरकिस्‍सुस के परिवार को नमस्‍कार, जो प्रभु में हैं। प्रभु की सेवा में परिश्रम करने वाली त्रूफैना और त्रुफ़ोसा को नमस्‍कार। प्रिय पिरसिस को नमस्‍कार, जिसने प्रभु की सेवा में बहुत परिश्रम किया है। प्रभु के कृपापात्र रूफुस और उसकी माता को, जो मेरी भी माता है, नमस्‍कार। असुंक्रितुस, फ्‍लेगोन, हिरमेस, पत्रुबास, हिरमास और उनके साथ रहने वाले भाइयों को नमस्‍कार। फिलोलुगुस और युलिया, नेरेउस और उसकी बहिन, और उलुंपास तथा उनके साथ रहने वाले सभी सन्‍तों को नमस्‍कार। शान्‍ति के पवित्र चुम्‍बन से एक दूसरे का अभिवादन कीजिए। मसीह की सब कलीसियाएँ आप लोगों को नमस्‍कार कहती हैं।

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।