भजन संहिता 40:2-3

भजन संहिता 40:2-3 HINCLBSI

प्रभु ने मुझे अंध-कूप से, कीच-दलदल से ऊपर खींचा है; उसने मेरे पैर चट्टान पर दृढ़ किए हैं; मेरे कदमों को स्‍थिर किया है। प्रभु ने मुझे एक नया गीत सिखाया है, कि हम अपने परमेश्‍वर की स्‍तुति में गाएं! अनेक जन यह देखकर भयभीत होंगे; और वे प्रभु पर भरोसा करेंगे।

भजन संहिता 40:2-3 के लिए वचन चित्र

भजन संहिता 40:2-3 - प्रभु ने मुझे अंध-कूप से,
कीच-दलदल से ऊपर खींचा है;
उसने मेरे पैर चट्टान पर दृढ़ किए हैं;
मेरे कदमों को स्‍थिर किया है।
प्रभु ने मुझे एक नया गीत सिखाया है,
कि हम अपने परमेश्‍वर की स्‍तुति में गाएं!
अनेक जन यह देखकर भयभीत होंगे;
और वे प्रभु पर भरोसा करेंगे।