भजन संहिता 131:2-3
भजन संहिता 131:2-3 HINCLBSI
किन्तु मैंने अपनी अभिलाषाओं को स्थिर और शान्त किया है; मां की गोद में दूध पीकर शान्त लेटे हुए शिशु के सदृश, शान्त शिशु के सदृश मेरा प्राण मुझमें शान्त है! ओ इस्राएल! अब से सदा तक; प्रभु की आशा कर!
किन्तु मैंने अपनी अभिलाषाओं को स्थिर और शान्त किया है; मां की गोद में दूध पीकर शान्त लेटे हुए शिशु के सदृश, शान्त शिशु के सदृश मेरा प्राण मुझमें शान्त है! ओ इस्राएल! अब से सदा तक; प्रभु की आशा कर!