येशु ने शिष्यों से कहा, “तुम सब के विश्वास का पतन होगा क्योंकि धर्मग्रन्थ में लिखा है : ‘मैं चरवाहे को मारूँगा और भेड़ें तितर-बितर हो जाएँगी।’ किन्तु अपने पुनरुत्थान के पश्चात् मैं तुम लोगों से पहले गलील प्रदेश को जाऊंगा।” इस पर पतरस ने कहा, “चाहे सब के विश्वास का पतन हो जाए, किन्तु मेरे विश्वास का पतन नहीं होगा।” येशु ने उत्तर दिया, “मैं तुम से सच कहता हूँ : आज, इसी रात को, मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले ही तुम मुझे तीन बार अस्वीकार करोगे।” किन्तु उसने जोर देकर यह कहा, “मुझे आपके साथ चाहे मरना ही क्यों न पड़े, मैं आप को कभी अस्वीकार नहीं करूँगा।” अन्य सब शिष्यों ने भी ऐसा ही कहा।
मारकुस 14 पढ़िए
सुनें - मारकुस 14
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: मारकुस 14:27-31
19 दिन
मार्क का छोटा सुसमाचार यीशु मसीह के सांसारिक मंत्रालय को पीड़ित सेवक और मनुष्य के पुत्र के रूप में वर्णित करता है। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं तो मार्क के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो