तब ग्यारह शिष्य गलील प्रदेश में उस पहाड़ी पर गये, जहाँ जाने का येशु ने उन्हें आदेश दिया था। उन्होंने येशु को देख कर उनकी वंदना की; किन्तु किसी-किसी को सन्देह भी हुआ। तब येशु ने उनके पास आकर कहा, “मुझे स्वर्ग में और पृथ्वी पर पूरा अधिकार दिया गया है। इसलिए तुम जा कर सब जातियों को शिष्य बनाओ और उन्हें पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर बपतिस्मा दो। मैंने तुम्हें जो-जो आदेश दिये हैं, उन सबका पालन करना उन्हें सिखाओ। देखो, मैं संसार के अन्त तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”
मत्ती 28 पढ़िए
सुनें - मत्ती 28
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: मत्ती 28:16-20
पांच दिन
"मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।"यहुन्ना 14:27 हमारे के साथ यीशु की शांति के उपहार के बारे में यहाँ और जानें.
16 दिन
यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो