उस क्षेत्र में चरवाहे मैदानों में डेरा डाले हुए थे और वे रात को अपने झुण्ड पर पहरा दे रहे थे कि प्रभु का एक दूत उनके पास आ कर खड़ा हो गया। प्रभु का तेज उनके चारों ओर चमक उठा और वे बहुत डर गये। स्वर्गदूत ने उनसे कहा, “मत डरो! देखो, मैं तुम्हें बड़े आनन्द का शुभ समाचार सुना रहा हूँ जो सब लोगों के लिए है। आज दाऊद के नगर में तुम्हारे मुक्तिदाता ने जन्म लिया है−यही प्रभु मसीह हैं। यह तुम्हारे लिए चिह्न होगा : तुम एक शिशु को कपड़ों में लपेटा और चरनी में लिटाया हुआ पाओगे।”
लूकस 2 पढ़िए
सुनें - लूकस 2
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: लूकस 2:8-12
पांच दिन
इस क्रिसमस यीशु के जन्म की कहानी जो मत्ती और लूका रचित सुसमाचार में वर्णित है उसकी ओर पुनः लौटें (ध्यान करें) जैसे आप पढ़ेंगे उसे योजनानुसार एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।
5 दिन
दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पल वह था जब येशु, अर्थात् इस जगत की ज्योति ने] हमारे बीच निवास करने के लिए देह धारण किया। स्वर्गदूतों ने उनके आगमन की घोषणा की] कविताएं लिखी गई] चरवाहे दौड़कर गए और मरियम ने गीत गाया! हमारे साथ एक पांच-दिवसीय यात्रा में आइए जब हम उस ज्योति का निरीक्षण करते हैं] कि इसने किस तरह से अपने आस पास के लोगों को प्रेरित किया और किस तरह से आज यह हम पर प्रभाव डालती है।
क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमारा जीवन कठिन या दुविधाजनक हो सकता है लेकिन यीशु के साथ रहते हुए वह बेमकसद नहीं हो सकता है।
अद्भुत कहानियाँ एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र में परमेश्वर के छुटकारे या उद्धार की कहानी साझा की जाती है। एक छोटा एनिमेटेड वीडियो, जिसमें परमेश्वर के महान सामर्थ्य का प्रदर्शन होता है, यह पाँच भागों की श्रंखला, हर दिन पुरानी नियम की एक कहानी को प्रस्तुत करती है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो