पर तूने मुझ-प्रभु के वचन का तिरस्कार क्यों किया? जो कार्य मेरी दृष्टि में बुरा है, उसको तूने क्यों किया? तूने तलवार से ऊरियाह हित्ती की हत्या करवा दी, और उसकी पत्नी को छीनकर अपनी पत्नी बना लिया। तूने अम्मोनी सैनिकों की तलवार से ऊरियाह का वध कर दिया।
2 शमूएल 12 पढ़िए
सुनें - 2 शमूएल 12
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 शमूएल 12:9
5 दिन
यह 5-दिवसीय बाइबिल पढ़ने की योजना, यारेली तिलन द्वारा, एक सुंदर निमंत्रण है अपने आप को यह एहसास दिलाने के लिए कि आप परमेश्वर की नजरों में कितने अधिक प्रिय और बहुमूल्य हो। जैसे-जैसे आप शास्त्रों में समय बिताते हैं, मनन करते हैं, और जो पढ़ते हैं उसे लागू करते हैं, आपका हृदय तरोताजा हो, मसीह में आपकी पहचान मजबूत हो, और आपका आत्मविश्वास फिर से जागृत हो। हर दिन इस आश्वासन के साथ कदम रखें कि आप आत्मविश्वास से भरे हुए आप हैं!
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो