परन्तु आप लोग चुने हुए वंश, राजकीय पुरोहित-वर्ग, पवित्र राष्ट्र तथा परमेश्वर की अपनी निजी प्रजा हैं, जिससे आप उसी के महान् कार्यों की घोषणा करें, जो आप लोगों को अन्धकार में से निकाल कर अपनी अलौकिक ज्योति में बुला लाया है।
1 पतरस 2 पढ़िए
सुनें - 1 पतरस 2
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 1 पतरस 2:9
पांच दिन
परमेश्वर को अपने जीवन में पहला स्थान देना एक बार की कोई घटना नहीं है... यह हर मसीही के लिए जीवनभर की एक प्रक्रिया है। चाहे आप विश्वास में नए हों या मसीह के "अनुभवी" अनुयायी हों, आपको यह योजना समझने और लागू करने में आसान लगेगी और जयवंत मसीही जीवन के लिए एक बेहद प्रभावी रणनीति मिल जाएगी। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।
जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
6 दिन
यीशु हमारे साथ गहरी बातचीत करना चाहता है। आइए एकसाथ "प्रभु भोज की मेज़" पर मनन करें। नवाज डिक्रूज द्वारा ( Navaz DCruz) लिखा (और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवादित) यह 6 दिवसीय भक्ति–लेख आपको इस विषय की यात्रा पर ले जायेगा की हम प्रभु यीशु द्वारा स्थापित इस नबुवत भरे कार्य में क्या और इसे क्यों मनाते हैं।
15 दिन
यदि आप यीशु के लिए कष्ट उठा रहे हैं, तो पीटर का यह पहला पत्र आपको प्रोत्साहित करता है कि आप यीशु के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने सबसे पहले हमारे लिए कष्ट उठाया। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो 1 पीटर के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो