स्तोत्र 25:1-3

स्तोत्र 25:1-3 HSS

याहवेह, मैंने आप पर अपनी आत्मा समर्पित की है. मेरे परमेश्वर, मैंने आप पर भरोसा किया है; मुझे लज्जित होने न दीजिए, और न मेरे शत्रु मेरा पीछा करने पाएं. कोई भी, जिसने आप पर अपनी आशा रखी है लज्जित कदापि नहीं किया जा सकता, लज्जित वे किए जाएंगे, जो विश्वासघात करते हैं.