राजा दावीद ने इन सबके सामने खड़े होकर उन्हें संबोधित कर कहा: “मेरे भाइयो और मेरी प्रजा, मेरी बातें ध्यान से सुनो; यह मेरी इच्छा थी कि मैं याहवेह की वाचा का संदूक और हमारे परमेश्वर के पैरों की चौकी के लिए एक स्थिर घर को बनाऊं. इसी उद्देश्य से मैंने भवन बनाने की तैयारी कर ली. मगर परमेश्वर ने मुझसे कहा, ‘मेरे आदर में भवन को तुम नहीं बनवाओगे क्योंकि तुम एक योद्धा हो, तुमने बहुत लहू बहाया है.’
1 इतिहास 28 पढ़िए
सुनें - 1 इतिहास 28
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 1 इतिहास 28:2-3
12 दिन
इतिहास कैद से लौटने वाले परमेश्वर के लोगों को यह याद दिलाने के लिए लिखा गया था कि वह उनके इतिहास के माध्यम से उनके लिए कितना महान रहा है। 1 क्रॉनिकल्स के माध्यम से दैनिक यात्रा करें जैसे कि आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो