1
भजन संहिता 46:10
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
“शांत हो जाओ, और जान लो कि मैं ही परमेश्वर हूँ। जातियों के मध्य मैं महान ठहरूँगा; समस्त पृथ्वी पर भी मैं महान ठहरूँगा।”
तुलना
खोजें भजन संहिता 46:10
2
भजन संहिता 46:1-2
परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक। इसलिए हम नहीं डरेंगे, चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पर्वत समुद्र के बीच जा गिरें
खोजें भजन संहिता 46:1-2
3
भजन संहिता 46:4-5
एक नदी है जिसकी धाराएँ परमेश्वर के नगर को, अर्थात् परमप्रधान के पवित्र निवासस्थान को आनंदित करती हैं। परमेश्वर उस नगर में है, वह नगर कभी नहीं टलेगा; भोर होते ही परमेश्वर उसकी सहायता करेगा।
खोजें भजन संहिता 46:4-5
4
भजन संहिता 46:9
वह पृथ्वी की छोर तक लड़ाइयों का अंत कर देता है, वह धनुष को तोड़ता और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, वह रथों को आग में झोंक देता है।
खोजें भजन संहिता 46:9
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो