1
भजन संहिता 65:4
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
IRVHin
क्या ही धन्य है वह, जिसको तू चुनकर अपने समीप आने देता है, कि वह तेरे आँगनों में वास करे! हम तेरे भवन के, अर्थात् तेरे पवित्र मन्दिर के उत्तम-उत्तम पदार्थों से तृप्त होंगे।
तुलना
खोजें भजन संहिता 65:4
2
भजन संहिता 65:11
तेरी भलाइयों से, तू वर्ष को मुकुट पहनता है; तेरे मार्गों में उत्तम-उत्तम पदार्थ पाए जाते हैं।
खोजें भजन संहिता 65:11
3
भजन संहिता 65:5
हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर, हे पृथ्वी के सब दूर-दूर देशों के और दूर के समुद्र पर के रहनेवालों के आधार, तू धार्मिकता से किए हुए अद्भुत कार्यों द्वारा हमें उत्तर देगा
खोजें भजन संहिता 65:5
4
भजन संहिता 65:3
अधर्म के काम मुझ पर प्रबल हुए हैं; हमारे अपराधों को तू क्षमा करेगा।
खोजें भजन संहिता 65:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो