1
जकर्याह 3:4
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
तब दूत ने उनसे जो सामने खड़े थे कहा, “इसके ये मैले वस्त्र उतारो।” फिर उसने उससे कहा, “देख, मैं ने तेरा अधर्म दूर किया है, और मैं तुझे सुन्दर वस्त्र पहिना देता हूँ।”
तुलना
खोजें जकर्याह 3:4
2
जकर्याह 3:7
“सेनाओं का यहोवा तुझ से यों कहता है : यदि तू मेरे मार्गों पर चले, और जो कुछ मैं ने तुझे सौंप दिया है उसकी रक्षा करे, तो तू मेरे भवन का न्यायी और मेरे आँगनों का रक्षक होगा; और मैं तुझ को इनके बीच में आने जाने दूँगा जो पास खड़े हैं।
खोजें जकर्याह 3:7
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो