1
मत्ती 22:37-39
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
उसने उससे कहा, “तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख। बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है। और उसी के समान यह दूसरी भी है कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।
तुलना
खोजें मत्ती 22:37-39
2
मत्ती 22:40
ये ही दो आज्ञाएँ सारी व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं का आधार हैं।”
खोजें मत्ती 22:40
3
मत्ती 22:14
क्योंकि बुलाए हुए तो बहुत हैं परन्तु चुने हुए थोड़े हैं।”
खोजें मत्ती 22:14
4
मत्ती 22:30
क्योंकि जी उठने पर वे न विवाह करेंगे और न विवाह में दिए जाएँगे परन्तु स्वर्ग में परमेश्वर के दूतों के समान होंगे।
खोजें मत्ती 22:30
5
मत्ती 22:19-21
कर का सिक्का मुझे दिखाओ।” तब वे उसके पास एक दीनार ले आए। उसने उनसे पूछा, “यह छाप और नाम किसका है?” उन्होंने उससे कहा, “कैसर का।” तब उसने उनसे कहा, “जो कैसर का है, वह कैसर को; और जो परमेश्वर का है, वह परमेश्वर को दो।”
खोजें मत्ती 22:19-21
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो