1
2 कुरिन्थियों 11:14-15
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
यह आश्चर्य की बात नहीं, क्योंकि स्वयं शैतान ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का स्वांग रचता है। इसलिए उसके सेवक भी धार्मिकता के सेवक बनने का स्वांग रचते हैं, किन्तु जैसे उनके काम हैं वैसे ही उनका अन्त होगा।
तुलना
खोजें 2 कुरिन्थियों 11:14-15
2
2 कुरिन्थियों 11:3
मुझे डर है कि जिस प्रकार सांप ने अपनी धूर्तता से हव्वा को धोखा दिया था, उसी प्रकार आप लोगों का मन भी न बहका दिया जाए और आप मसीह के प्रति अपनी निष्कपट और सच्ची भक्ति न खो बैठें
खोजें 2 कुरिन्थियों 11:3
3
2 कुरिन्थियों 11:30
यदि किसी बात पर गर्व करना है, तो मैं अपनी दुर्बलताओं पर गर्व करूँगा।
खोजें 2 कुरिन्थियों 11:30
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो