1
2 कोरिंथ 11:14-15
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
यह कोई आश्चर्य का विषय नहीं कि शैतान भी ज्योतिर्मय स्वर्गदूत होने का नकल करता है, इसलिये इसमें कोई बड़ी बात नहीं कि उसके सेवक भी जो धार्मिकता के सेवक होने का नाटक करते हैं, जिनका अंत उनके कामों के अनुसार ही होगा.
तुलना
खोजें 2 कोरिंथ 11:14-15
2
2 कोरिंथ 11:3
मुझे हमेशा यह भय लगा रहता है कि कहीं शैतान तुम्हारे मन को मसीह के प्रति तुम्हारी निष्कपट, पवित्रता से दूर न कर दे, जैसे सांप ने हव्वा को अपनी चालाकी से छल लिया था.
खोजें 2 कोरिंथ 11:3
3
2 कोरिंथ 11:30
यदि मुझे गर्व करना ही है तो मैं अपनी कमज़ोरी का गर्व करूंगा.
खोजें 2 कोरिंथ 11:30
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो