1
1 तिमोथियॉस 5:8
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
यदि कोई अपने परिजनों, विशेषकर अपने परिवार की चिंता नहीं करता है, उसने विश्वास का त्याग कर दिया है और वह अविश्वासी व्यक्ति से भी तुच्छ है.
तुलना
खोजें 1 तिमोथियॉस 5:8
2
1 तिमोथियॉस 5:1
अपने से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपमान के भाव से न डांटो किंतु उसे पिता मानकर उससे विनती करो. अपने से कम उम्र के व्यक्ति को भाई
खोजें 1 तिमोथियॉस 5:1
3
1 तिमोथियॉस 5:17
जो कलीसिया के प्राचीन अपनी ज़िम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वाह करते हैं, वे दुगने सम्मान के अधिकारी हैं विशेषकर वे, जो वचन सुनाने में तथा शिक्षा देने के काम में परिश्रम करते हैं.
खोजें 1 तिमोथियॉस 5:17
4
1 तिमोथियॉस 5:22
किसी को दीक्षा देने में उतावली न करो. अन्यों के पाप में सहभागी न हो जाओ. स्वयं को पवित्र बनाए रखो.
खोजें 1 तिमोथियॉस 5:22
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो