निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो रोमियों 5:5 से संबंधित हैं

वैश्विक महामारी की बीमारी के दौरान आशा
5 दिन
ये अभूतपूर्व, अद्वितीय, बेजोड़ समय हैं हम सभी के लिए जो पृथ्वी पर कहीं भी रहते हैं। इतिहास के अनुसार, हम आशा पा सकते हैं, जब हम वो की ओर मुड़ते हैं जिसने यह सब बनाया है और सभी का स्वामी है। बाइबल इन बातों के बारे में क्या कहती है? इस संकट के लिए परमेश्वर की प्रतिक्रिया क्या है? और जीवन और मृत्यु में मेरी आशा क्या है?

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा
5 दिन
जब आप या आपका कोई प्रियजन अवसाद, चिन्ता और मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहा हो तो ऐसे में आप सहायता के लिए किसके पास जा सकते हैं? परमेश्वर का वचन निराशा के गहन अन्धेरे में भी आशा भरता है। स्टेसी और डग ऐसे वचनों और प्रोत्साहन को साझा करते हैं जिनका उपयोग परमेश्वर ने उनकी मानसिक स्वास्थ्य की यात्रा के सबसे कठिन दिनों में उन्हें सम्भालने के लिए किया। प्रभु करे कि इस योजना को पढ़ते हुए, आप संघर्ष कर रहे लोगों के लिए परमेश्वर के अनुग्रह, प्रेम, आशा और यहाँ तक कि आनन्द को भी खोज सकें।

नज़रिया
7 दिवस
हर वक्त सही नजरिया होना बहुत बड़ी चुनौती हैं। यह सात दिवसी योजना आपको बाइबिल के दृष्टिकोण से नजरिया के बारे में विस्तृत जानकारी छोटे-छोटे अंशो में प्रधान करता हैं। जिसका आप हर रोज़ अध्ययन कर सकते हैं। इसका अध्ययन कर इमानदारी से अपना अवलोकन करे और प्रभु को आपके वर्तमान स्तिथि में प्रवेश हेतु अवसर प्रधान करे।

क्रिसमस का इंतज़ार
10 दिन
हम आम तौर पर क्रिसमस को एक व्यस्त त्यौहार से जोड़ते हैं, लेकिन इस पर्व / छुट्टियों के दिनों का असली मतलब है हमारे उद्धारकर्ता का लंबे वक़्त से प्रतीक्षित जन्म। आइए, हम सब मिलकर इस १० दिन के (क्रिस)मस के इंतज़ार में शामिल हो जाए।

सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।