निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो फिलिप्पियों 2:3 से संबंधित हैं

वैश्विक महामारी की बीमारी के दौरान आशा
5 दिन
ये अभूतपूर्व, अद्वितीय, बेजोड़ समय हैं हम सभी के लिए जो पृथ्वी पर कहीं भी रहते हैं। इतिहास के अनुसार, हम आशा पा सकते हैं, जब हम वो की ओर मुड़ते हैं जिसने यह सब बनाया है और सभी का स्वामी है। बाइबल इन बातों के बारे में क्या कहती है? इस संकट के लिए परमेश्वर की प्रतिक्रिया क्या है? और जीवन और मृत्यु में मेरी आशा क्या है?

शादी में पैसे की बातें: प्यार से, बिना झगड़े के
5 दिन
पैसों पर बात करना आसान नहीं होता — खासकर शादी में। कई जोड़े इस टॉपिक से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे झगड़े होंगे या असहजता आएगी। लेकिन बाइबल हमें दिखाती है कि जब हम ईमानदारी, नम्रता और समझदारी से बात करते हैं, तो रिश्ते और मजबूत होते हैं। इस 5-दिन के प्लान में आप सीखेंगे कि कैसे आप और आपके जीवनसाथी मिलकर आर्थिक एकता में चल सकते हैं — बिना तनाव, सिर्फ प्यार और समझ के साथ।

नज़रिया
7 दिवस
हर वक्त सही नजरिया होना बहुत बड़ी चुनौती हैं। यह सात दिवसी योजना आपको बाइबिल के दृष्टिकोण से नजरिया के बारे में विस्तृत जानकारी छोटे-छोटे अंशो में प्रधान करता हैं। जिसका आप हर रोज़ अध्ययन कर सकते हैं। इसका अध्ययन कर इमानदारी से अपना अवलोकन करे और प्रभु को आपके वर्तमान स्तिथि में प्रवेश हेतु अवसर प्रधान करे।

नम्र होना
7 दिन
नम्रता…हमारा पसंदीदा विषय तो नहीं! लेकिन यह बाइबल में बार-बार आने वाला विषय है और एक ऐसी ख़ूबी है जो बरकतें और बड़ी-बड़ी वादों के साथ आती है।

परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रा
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।

फिलिप्पियों
18 दिन
नीतिवचन लंबे अनुभवों से तैयार किए गए छोटे वाक्य हैं जो सच्चाई को इस तरह से सिखाते हैं कि याद रखना आसान हो - सत्य जो हमें बुद्धिमान निर्णय लेने में मदद करते हैं। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं तो नीतिवचन के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।

एक साथ बेहतर
24 दिवस
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.

न्याय पर चिंतन
31 दिन
न्याय पर दैनिक भक्तिपूर्ण चिंतन की एक श्रृंखला, दुनिया भर की मुक्ति फ़ौजिया महिलाओं द्वारा लिखित। सामाजिक न्याय के मुद्दे इन दिनों हमारे दिमाग में सबसे आगे हैं। सामाजिक न्याय पर चिंतन का यह संग्रह दुनिया भर की उन महिलाओं द्वारा लिखा गया है, जिनमें मसीह के नाम में दूसरों की मदद करने का जुनून और इच्छा है।