निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 5:11 से संबंधित हैं

यीशु: आपकी आत्मा का एकमात्र जुनून
पांच दिन
पांच दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, वह पासबान के दृष्टिकोण से बताएंगे कि जीवन में अपनी आत्मा के जुनून को कैसे खोजा जाए एक सर्वोच्च उद्देश्य का पीछा करने वाला इच्छानुरूप जीवन जुनून से शुरू होता है। आप इसके साथ संगी योजना,"एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें" का भी आनंद ले सकते हैं।

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा
6 दिन
जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज्य प्रदान करते हैं।

बेदारी अभी है
7 दिन
बेदारी मसीही भाषा का सबसे रोमांचक शब्द होने चाहिए। इसका शाब्दिक अर्थ है ताज़ा करना और पुनर्जीवित करना है। सुसमाचार के सन्देश दिलों की बेदारी का सन्देश है। बेदारी का मतलब है परमेश्वर की बातों की ओर लौटना और हमारे बीच में परमेश्वर की उपस्थिति का जागरूक होना।

जीतने वाली प्रवृति
8 दिन
खुशी क्या है? सफलता? भौतिक लाभ? एक संयोग? ये मात्र अनुभूतियां हैं। प्रायः खुशी के प्रति अनुभूति होते ही वह दूर चली जाती है। यीशु सच्ची व गहरी खुशी व आशीष को परिभाषित करते हैं। वह बताते हैं कि आशीष निराश नहीं वरन जीवन रूपान्तरित करती है। वह निराशाओं और संकट में प्रकाशित होती है। वह हमारी व हमारे करीबियों की आत्मा को हर समय व परिस्थिति में उभारती है।

पहाड़ी उपदेश
दस दिन
इस क्रम में पहाड़ी उपदेशों को देखा जाएगा (मत्ती 5-7)। इससे पाठक को पहाड़ी उपदेश को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी और उससे जुड़ी बातों को रोज़मर्रा के जीवन में लागू करने की समझ भी प्राप्त होगी ।

नमकीन और चमकदार
दस दिन
मसीही यात्रा अपने आप में पहाड़ों के शीर्ष दृश्यों और घाटी के गहरे मौसम के साथ विभिन्न अनुभवों में से एक है। चाहे हम जीवन के किसी भी मौसम में हों, हमें अपने आस पास के लोगों पर एक छाप छोड़ने में सक्षम होना चाहिए ताकि वे यीशु का अनुभव करें या कम से कम यह जानने के लिए उत्सुक हों कि हम में क्या अलग है।

21 दिन का उपवास
21 दिन
अपने नए वर्ष की शुरुआत उपवास के आत्मिक अनुशासन पर केंद्रित करके करें। इस योजना में उपवास से सम्बन्धित तथा अन्य बहुत से अनुच्छेद शामिल किये गए हैं जो परमेश्वर की निकटता तथा उसके प्रतिबिम्ब के लिए उत्साहित करतें है। 21 दिनों के लिए, आपको प्रतिदिन बाइबिल में से पाठ, संक्षिप्त भक्ति/अध्ययन, प्रतिबिम्ब/विचारात्मक प्रश्न, तथा विशेष/केंद्रित प्रार्थना दी जाएँगी। और अधिक सामग्री के लिए, www.finds.life.church पर देखें।

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन
28 दिन
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|