← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 18:4 से संबंधित हैं

बचपना नही, बच्चे जैसा मन अपनाओ - ७ दिन बच्चे जैसे मासूम ईमान को जानने के लिए।
7 दिन
मत्ती १८:३ में यीशु मसीह ने कहाँ: “जब तक तुम बदल कर छोटे बच्चों जैसे नहीं बन जाते, तुम कभी स्वर्ग के राज्य में दाख़िल नहीं हो सकते।” इसका क्या मतलब है? इस एक-सप्ताह की पढ़ने की योजना में सात पहलुओं का ज़िक्र है, जिनमें हमे बच्चों जैसी सादगी, भरोसा और मासूमियत अपनाना चाहिए।