← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो लूका 4:18 से संबंधित हैं

स्वतंत्रता सेनानी - एक कारण के लिए पुनर्जीवित
पांच दिन
जो की हम स्वतंत्र किए गए हैं, हम जानते हैं की सुसमाचार एक स्वतंत्रता का सन्देश है। हम खोए हुए थे, लेकिन अब हम पा लिए गए हैं। हमारी आज़ादी का मकसद है की हम दूसरों को भी आज़ादी दिलाएँगे और परमेश्वर का मिशन भी दुनिया की आज़ादी है। हमारे साथ यह पांच दिन के सफ़र पर चलें और सीखें कैसे खुद को एक सजीव स्वतंत्रता सेनानी बनाये रखे।

दुविधा?
7 दिवस
अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।