← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो लूका 12:2 से संबंधित हैं

योना की क़िताब से सबक़
7 दिन
योना की कहानी बाइबल में उन अनोखी कहानियों में से है जिसमें सबसे ज़्यादा अनजान मोड़ आते हैं। उसके हैरान कर देने वाले फ़ैसले, ख़ुदा की हैरतअंगेज़ दख़लअंदाज़ियाँ और इस कहानी का चौंकाने वाला अंजाम — ये सब कुछ ऐसा लगता है जैसे यक़ीन करना मुश्किल हो। फिर भी, इसमें गहरी सच्चाइयाँ और राज़ छिपे हैं। योना के इस अजीब सफ़र में हम ख़ुदा के दिल की झलक देखते हैं और उसके वायदों की गहराई और उसकी रहमत का नायाब अंदाज़।