← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 12:3 से संबंधित हैं

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना
7 दिन
जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।

दूल्हे की महिला मित्र
9 दिन
दूल्हे के मित्र वे लोग हैं जो दूल्हे यीशु के साथ घनिष्ठता में रहते हैं, परमेश्वर के मेमने की पहचान की ओर इशारा करते हैं और उसके आगमन की तैयारी में खुशी से भाग लेते हैं। वे सुसमाचार के कार्य का समर्थन करते हैं और मसीह की वापसी की प्रतीक्षा करते हैं। जॉन बैपटिस्ट को दूल्हे का मित्र कहा जाने वाला पहला व्यक्ति था