निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो उत्पत्ति 12:2 से संबंधित हैं

पिन्तेकुस्त की तैयारी
पांच दिन
पिन्तेकुस्त पर 5 दिन का अध्याय जो विश्वासी के हिरदय को इस ख़ास दिन के लिए तैयार करेगा। विश्वासी के हिरदय को इस ख़ास दिन के लिए तैयार करेगा। जब हम इस यहूदी पर्व और नए नियम की पूर्ती को समझ जायेंगे तब हम पूरी तरह से पवित्र आत्मा के लिए तैयार हो जायेंगे।

आज्ञा पालन
2 हफ्ते
प्रभु ईसा मसीह ने कहा हैं जो मुझसे प्यार करता हैं मेरे शिक्षण का पालन करेगा। चाहे जो भी कीमत व्यक्तिगत तौर पर हमे चुकाना पड़े। प्रभु को हमारा आज्ञाकारिता से मतलब हैं। यह पाठक योजना आपको बाइबिल आज्ञाकारिता के बारे में क्या कहना हैं पर आधारित हैं और आपको नित्य जीवन में प्रभु से आज्ञाकारी होने में मददगार साबित होगा।और किस तरह जीवन में इमानदारी,दूसरों के प्रति दया और आज्ञाकारिता से हमारे जीवन को आशीष प्राप्त होगा यह भी दर्शाया गया हैं।

उलटी गिनती की क्रिसमस
29 दिन
"Thriving Family" के 28 दिवसीय आगमन गतिविधि कैलेंडर में आपका स्वागत है! क्रिसमस के सही अर्थ का पता लगाने और एक परिवार के रूप में करीब आने का यह मौका न चूकें! ये अभिभावक-बच्चे की गतिविधियाँ इस क्रिसमस के मौसम को प्रभु यीशु जी पर केंद्रित रखने में आपकी मदद करने के लिए बनाई गई हैं।