1
लूक़ा 13:11
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
पस जब तुम बुरे होने के बावुजूद भी अपने बच्चों को अच्छी चीज़ें देना जानते हो, तो क्या तुम्हारा आसमानी बाप उन्हें जो उस से मांगते हैं, पाक रूह इफ़रात से अता न फ़रमायेगा!”
موازنہ
تلاش लूक़ा 11:13
2
लूक़ा 9:11
“पस मैं तुम से कहता हूं: मांगो तो तुम्हें दिया जायेगा; ढूंडोगे तो पाओगे; दरवाज़ा खटखटाओगे, तो तुम्हारे लिये खोला जायेगा।
تلاش लूक़ा 11:9
3
लूक़ा 10:11
क्यूंके जो मांगता है उसे मिलता है, जो ढूंडता है वह पाता है और जो खटखटाता है उस के लिये दरवाज़ा खोला जायेगा।
تلاش लूक़ा 11:10
4
लूक़ा 2:11
येसु ने उन से कहा, “जब तुम दुआ करो, तो कहो: “ ‘ऐ हमारे आसमानी बाप, आप का नाम पाक मान जाये, आप की बादशाही आये।
تلاش लूक़ा 11:2
5
लूक़ा 4:11
और हमारे गुनाहों को मुआफ़ कर, क्यूंके हम भी अपने हर क़ुसूरवार को मुआफ़ करते हैं। और हमें आज़माइश में न पड़ने दें।’ ”
تلاش लूक़ा 11:4
6
लूक़ा 3:11
हमारी रोज़ की रोटी हर दिन हमें अता फ़रमा।
تلاش लूक़ा 11:3
7
लूक़ा 34:11
तेरे बदन का चिराग़ तेरी आंख है। जब तेरी आंख सालिम है तो तेरा पूरा बदन भी रोशन है; अगर ख़राब है तो तेरा बदन भी तारीक है।
تلاش लूक़ा 11:34
8
लूक़ा 33:11
“कोई शख़्स चिराग़ जला कर तहख़ाने या पैमाने के नीचे नहीं लेकिन चिराग़दान पर रखता है ताके अन्दर आने वालों को रोशनी दिखाई दे।
تلاش लूक़ा 11:33
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos