1
यूहन्ना 30:19
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
येसु ने उसे पीते ही, फ़रमाया, “पूरा हुआ” और, सर झुका कर जान दे दी।
موازنہ
تلاش यूहन्ना 19:30
2
यूहन्ना 28:19
जब, येसु ने जान लिया के अब सब बातें तमाम हुईं, तो इसलिये के किताब-ए-मुक़द्दस का लिख्खा पूरा हो, आप ने कहा, “मैं प्यासा हूं।”
تلاش यूहन्ना 19:28
3
यूहन्ना 26:19-27
जब येसु ने अपनी मां को, और अपने एक अज़ीज़ शागिर्द को नज़दीक ही खड़े देखा, तो मां से कहा, “ऐ ख़ातून, अब से आप का बेटा ये है,” और शागिर्द से फ़रमाया, “अब से तुम्हारी मां ये हैं।” वह शागिर्द तब से, उन्हें अपने घर ले गया।
تلاش यूहन्ना 19:26-27
4
यूहन्ना 33:19-34
लेकिन जब येसु की बारी आई तो उन्होंने देखा के वह तो पहले ही मर चुके हैं लिहाज़ा उन्होंने आप की टांगें न तोड़ें। मगर, सिपाहियों में से एक ने अपना नेज़ा ले कर येसु के पहलू में मारा, और आप की पसली छेद डाली जिस से फ़ौरन ख़ून और पानी बहने लगा।
تلاش यूहन्ना 19:33-34
5
यूहन्ना 36:19-37
ये सारी बातें इसलिये हुईं के किताब-ए-मुक़द्दस का लिख्खा क़ौल पूरा हो जाये: “उस की कोई भी हड्डी न तोड़ी जायेगी,” और, किताब-ए-मुक़द्दस एक और जगह बयान करती है, “वह येसु पर जिसे उन्होंने छेद डाला नज़र करेंगे।”
تلاش यूहन्ना 19:36-37
6
यूहन्ना 17:19
येसु अपनी सलीब उठाकर, खोपड़ी नामी जगह की तरफ़ रवाना हुए (जिसे इब्रानी ज़बान में गुलगुता कहते हैं)।
تلاش यूहन्ना 19:17
7
यूहन्ना 2:19
और फ़ौज के सिपाहियों ने कांटों का ताज बनाया और आप के सर पर रखा और आप को सुर्ख़ रंग का चोग़ा पहन दिया।
تلاش यूहन्ना 19:2
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos