यूहन्ना 43:11-44
यूहन्ना 43:11-44 URHCV
ये कहने के बाद येसु ने बुलन्द आवाज़ से पुकारा, “लाज़र बाहर निकल आ!” और वह मुर्दा लाज़र निकल आया, उस के हाथ और पांव कफ़न से बंधे हुए थे और चेहरा पर एक रूमाल लिपटा हुआ था। येसु ने उन से फ़रमाया, “इस के कफ़न को खोल दो और लाज़र को जाने दो।”




