YouVersion Logo
Search Icon

महान आदेशSample

महान आदेश

DAY 1 OF 3

जाने का आदेश - सबके लिए सबको

“और उसने उनसे कहा, “तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार

करो।” मरकुस 16:15

महान आदेश की गहराई में, हम एक गम्भीर सच्चाई पाते हैं - यह केवल हमें दी गई आज्ञा नहीं

है परंतु खुद परमेश्वर के तानेबाने में बुना हुआ एक शाश्वत मिशन है।

महान आदेश मूल रूप से परमेश्वर के हृदय की एक तस्वीर (अभिव्यक्ति) है।

पिता ने अपने बेटे को भेजकर मिशन शुरू किया, और बदले में, पिता और पुत्र ने पवित्र आत्मा

को भेजा। अब हमें छुटकारे और प्रेम की ईश्वरीय कहानी में हिस्सा लेने की ज़ि़म्मेदारी सौंपी

गई है, तो वह हमें भेजता है।

आइए हम उस किसी भी ग़लतफ़हमी को दूर करें जो महान आदेश को कुछ चुनिंदा या निश्चित

श्रृतुओं तक सीमित करती है। यह आदेश उन सभी लोगों के लिए है जो अपने आप को यीशु

मसीह के चेले - परमेश्वर की संतान कहते हैं।

हमारी पृष्ठभूमि, योग्यताएं या सीमाएं चाहे जो हों, पृथ्वी पर परमेश्वर के राज्य को आगे

बढ़ाने में हममें से प्रत्येक की एक अहम भूमिका है।

कोई भी देश या क्षेत्र इस आदेश की पहुंच से बरी नहीं है। हम यीशु के जीवन बदलने वाले प्रेम

के गवाह हैं, जो हर दुखते दिल के लिए उपाय, हर चाह रखने वाले प्राण के लिए उत्तर रखता

है।

हम तरस और दृढ़ विश्वास के साथ, यीशु में पाई जाने वाली आशा की घोषणा करते हैं, किसी

भी राष्ट्र को न पलटा हुआ नहीं छोड़ते, किसी भी दिल को अछूता नहीं छोड़ते।

याद रखें, महान आदेश मात्र एक सुझाव नहीं है बल्कि परमेश्वर की आज्ञा है। संसार प्रकाश,

उसके चंगाईभरे स्पर्श और अटूट प्रेम की लालसा करता है; हमें यीशु से उनकी पहचान करना

है। हमारा दर्शन सीमाओं से परे, हर राष्ट्र, हर लोगों के समूह और सच्चाई के लिए भूखी हर

आत्मा तक पहुंचना चाहिए।

आइए हम उद्देश्य के साथ आगे बढ़ें, अपने मिशन में दृढ़ संकल्प रहें और जो बुलाहट हमें सौंपी

गई है उसे पूरा करें।

About this Plan

महान आदेश

“द कमीशन” बाइबिल योजना में आपका स्वागत है। मसीह के प्रत्येक चेले को बाहर जाकर उसके प्रेम की सबके सामने घोषणा करने हेतु दिए गए ईश्वरीय आदेश की यह खोज है। यह तीन दिनों की यात्रा है जो परमेश्वर की व्यक्तिगत एवं सामूहिक बुलाहट के रूप में महान आदेश को अपनाने के गम्भीर महत्व की छानबीन करेगी।

More