परमेश्वर की अद्भुत ज्योति द्वारा जीवन मिले Sample

बहुत से समुद्री कछुए के उप जाति संकटग्रस्त हैं |इसका कारण हिंसक जानवर ,मनुष्य या प्रदुषण के कारण नहीं ,परन्तु समुद्री किनारे पर बढ़े हुए कृत्रिम रोशनी के कारण से है |
परमेश्वर समुद्री कछुए को पूर्णचंद पर पैदा होने के लिए सृजा है, जब कछुए के बच्चे पैदा होते हैं तो चंद्रमा की रोशनी उनको अपने स्वाभाविक निवासस्थान—समुद्र तक जाने में मार्गदर्शन करता है –-समुद्री कछुए पानी में जीवित रहता है |
अनुसन्धान करने वाले आश्चर्य चकित होते हैं जब उनको समुद्री छोटे कछुए की मौत का कारण मालूम होता हैं, उनके मौत का कारण पुर्न्चंद्रमा की रोशनी का रास्ता होते हुए ,कृत्रिम रोशनी जो समुद्री रोशनी के घर से निकलता है, उनकी यात्रा को विचलित कर देता है और उनको मृत्यु की ओर खिंच लेता है |
यह बाईबल अध्ययन आपको यीशु की अप्रतिरोध्य रोशिनी की ओर आकर्षित करेगा | ”मैं जगत की ज्योति हूँ -----ज्योति जो जोवन की ओर अगुवाई करता है “ (यूहन्ना 8:12 ).यह आपको उसके वचन की ओर भी खींचेगा ---“मेरा वचन तेरे पावं के लिए दीपक और मार्ग के लिए उजियाला है”( भजन 119:105 ) और आपको अंधकार भरे संसार में ख्रीस्त की ज्योति होने के लिए शक्ति प्रदान करेगा |”तुम जगत की ज्योति हो ---ऐसा चमको की सब लोग देखें “(मत्ती 5:14)
प्रतिदिन जब आप उसको पढेंगे ,मनन करेंगे और अपने जीवन में परमेश्वर के वचन को प्रयोग करेंगे तो शत्रु की कृत्रिम रोशनी को निष्क्रिय करने के लिए अच्छी तरह तैयार होंगे | परमेश्वर के ज्योतिर्मय रास्ते में बने रहेंगे और अपने घर में और समुदाय में ख्रीस्त के लिए चमकते हुए प्रकाश बने रहेंगे | यीशु के जीवन ,अद्भुत और यीशु के सन्देश पर केन्द्रित चार रोशनी अध्ययन की खोज करें |
प्रतिदिन :बाईबल पढ़ें ,समझने के लिए प्रार्थना करें और प्रश्नों का उतर दें
इन पदों के आधार पर यीशु का वर्णन कैसे करना चाहेंगे ?जो उन्होंने कहा और किया उसके द्वारा आप ने क्या सीखा ?
Scripture
About this Plan

प्रतिदिन जब आप उसको पढेंगे ,मनन करेंगे और अपने जीवन में परमेश्वर के वचन को प्रयोग करेंगे तो शत्रु की कृत्रिम रोशनी को निष्क्रिय करने के लिए अच्छी तरह तैयार होंगे | परमेश्वर के ज्योतिर्मय रास्ते में बने रहेंगे और अपने घर में और समुदाय में ख्रीस्त के लिए चमकते हुए प्रकाश बने रहेंगे |
More
Related Plans

Joyfully Expecting!

The Layoff Test: Trusting God Through a Season of Unemployment

Men of the Light

God’s Word, Her Mission: Encouragement for Women Helping Build God’s Kingdom by Wycliffe Bible Translators

The Power of Biblical Meditation

And He Dwelt

Finding Joy

Mom in the Word: One-Year Bible Plan (Volume 1)

Elijah: A Man Surrendered to God
