यूहन्ना 21

21
ख़ुदावन्द येसु और मछलियों वाला मोजिज़ा
1बाद में येसु ने ख़ुद को एक बार फिर अपने शागिर्दों पर, तिबरियास की झील के किनारे। इस तरह ज़ाहिर किया: 2जब शिमओन पतरस, दिदेमुस#21:2 दिदेमुस तोमा (अरामी) और दीदेमुस (यूनानी) दोनों के मानी जुड़वां के हैं। (यानी तोमा), नतनएल जो काना गलील का था, ज़ब्दी के बेटे, और दूसरे दो शागिर्द वहां जमा थे 3तो शिमओन पतरस उन से कहने लगे, “मैं तो मछली पकड़ने जाता हूं।” उन्होंने कहा, “हम भी आप के साथ चलेंगे।” लिहाज़ा वह निकले और जा कर कश्ती में सवार हो गये, मगर उस रात उन के हाथ कुछ भी न आया।
4सुब्ह-सवेरे ही, येसु किनारे पर आ खड़े हुए, लेकिन शागिर्दों ने उन्हें नहीं पहचाना के वह येसु हैं।
5येसु ने उन्हें आवाज़ दे कर कहा, “दोस्तों, क्या कुछ मछलियों हाथ आईं?”
उन्होंने जवाब दिया, “नहीं।”
6येसु ने फ़रमाया, “जाल को कश्ती की दाहिनी तरफ़ डालिये तो ज़रूर पकड़ सकोगे।” चुनांचे उन्होंने ऐसा ही किया और मछलियों की कसरत की वजह से जाल इस क़दर भारी हो गया के वह उसे खींच न सके।
7तब येसु के अज़ीज़ शागिर्द ने पतरस से कहा, “ये तो ख़ुदावन्द हैं!” जैसे ही शिमओन पतरस ने ये सुना, “ये तो ख़ुदावन्द हैं,” पतरस ने अपना कुर्ता पहन (जिसे पतरस ने उतार रखा था) और पानी में कूद पड़े। 8दूसरे शागिर्द जो कश्ती में थे, जाल को जो मछलियों से भरा हुआ था खींचते हुए लाये, क्यूंके वह किनारे से, तक़रीबन सौ मीटर से ज़्यादा दूर न थे। 9जब वह किनारे पर उतरे तो देखा के कोयलों की आग पर मछली रख्खी है, और पास ही रोटी भी है।
10येसु ने इन से फ़रमाया, “जो मछलियों तुम ने अभी पकड़ी हैं इन में से कुछ यहां ले आओ।” 11शिमओन पतरस कश्ती पर चढ़ गये और जाल को किनारे पर खींच लाये जो एक सौ तिरपन, बड़ी-बड़ी मछलियों से भरा हुआ था, फिर भी वह फटा नहीं। 12येसु ने इन से फ़रमाया, “आओ और कुछ खा लो।” शागिर्दों में से किसी को भी जुरअत न हुई के पूछे, “आप कौन हैं?” वह जानते थे के आप ख़ुदावन्द ही हैं। 13येसु ने आकर रोटी ली, और उन्हें दी और मछली भी दी। 14येसु मुर्दों में से ज़िन्दा हो जाने के बाद तीसरी मर्तबा अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर हुए।
पतरस का बहाल किया जाना
15जब वह खाना खा चुके, तो आप ने शिमओन पतरस से फ़रमाया, “यूहन्‍ना के बेटे शिमओन, क्या तुम मुझ से इन सब से ज़्यादा महब्बत रखते हो?”
शिमओन पतरस ने कहा, “हां, ख़ुदावन्द, आप तो जानते ही हैं के मैं आप से महब्बत रखता हूं।”
येसु ने पतरस से फ़रमाया, “मेरे बर्रों को चरा।”
16येसु ने फिर फ़रमाया, “यूहन्‍ना के बेटे शिमओन, क्या तुम वाक़ई मुझ से महब्बत रखते हो?”
पतरस ने जवाब दिया, “हां, ख़ुदावन्द, आप तो जानते ही हैं के मैं आप से महब्बत रखता हूं।”
येसु ने फ़रमाया, “तो फिर मेरी भेड़ों की गल्‍लेबानी करो।”
17हुज़ूर ने तीसरी मर्तबा फिर पूछा, “यूहन्‍ना के बेटे शिमओन क्या तुम मुझ से महब्बत रखते हो?”
पतरस को रंज पहुंचा क्यूंके येसु ने पतरस से तीन दफ़ः पूछा था, “क्या तुम मुझ से महब्बत रखते हो?” पतरस ने कहा, “ख़ुदावन्द, आप तो सब कुछ जानते हैं; हुज़ूर आप को ख़ूब मालूम है के मैं हुज़ूर से महब्बत रखता हूं।”
येसु ने फ़रमाया, “तुम मेरी भेड़ें चराओ। 18मैं तुम से सच्‍ची हक़ीक़त बयान करता हूं के जब तुम जवान थे और जहां तुम्हारी मर्ज़ी होती थी, अपनी कमर बांध कर चल दिया करते थे; लेकिन जब तुम बूढ़े हो जाओगे तो अपने हाथ बढ़ाओगे, और कोई दूसरा तुम्हारी कमर बांध कर जहां तुम जाना भी न चाहोगे, तुम्हें वहां उठा ले जायेंगे।” 19येसु ने ये बात कह कर इशारा कर दिया के पतरस किस क़िस्म की मौत मर के ख़ुदा का जलाल ज़ाहिर करेंगे। तब येसु ने पतरस से फ़रमाया, “मेरे पीछे हो ले!”
20पतरस ने मुड़ कर देखा के येसु का अज़ीज़ शागिर्द उन के पीछे-पीछे चला आ रहा है। (यही वह शागिर्द था जिस ने शाम के खाने के वक़्त येसु की तरफ़ झुक कर पूछा था, “ऐ ख़ुदावन्द, वह कौन है जो आप को पकड़वायेगा?”) 21पतरस ने उसे देखकर, येसु से पूछा, “ऐ ख़ुदावन्द, इस शागिर्द का क्या होगा?”
22येसु ने जवाब दिया, “अगर मैं चाहूं के ये मेरी वापसी तक ज़िन्दा रहे, तो इस से तुम्हें क्या? तुम मेरे पीछे-पीछे चले आओ।” 23यूं, भाईयों में ये बात फैल गई के ये शागिर्द नहीं मरेगा। लेकिन येसु ने ये नहीं फ़रमाया था के वह न मरेगा; बल्के ये फ़रमाया था, “अगर मैं चाहूं के वह मेरे वापस आने तक ज़िन्दा रहे, तो इस से तुम्हें क्या?”
24यही वह शागिर्द है जो इन बातों की गवाही देता है और जिस ने उन्हें तहरीर किया है। हम जानते हैं के उस की गवाही सच्‍ची है।
25येसु ने और भी बहुत से काम किये। अगर हर एक के बारे में तहरीर किया जाता तो मैं समझता हूं के जो किताबें वुजूद में आतीं उन के लिये दुनिया में गुन्जाइश न होती।

ទើបបានជ្រើសរើសហើយ៖

यूहन्ना 21: URHCV

គំនូស​ចំណាំ

ចែក​រំលែក

ចម្លង

None

ចង់ឱ្យគំនូសពណ៌ដែលបានរក្សាទុករបស់អ្នក មាននៅលើគ្រប់ឧបករណ៍ទាំងអស់មែនទេ? ចុះឈ្មោះប្រើ ឬចុះឈ្មោះចូល